Robbery in rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे एनएच 48 पर सोमवार रात करीब 1:30 बजे सनसनीखेज वारदात सामने आई। उत्तर प्रदेश निवासी ओला केब चालक संजय को बदमाशों ने गोली मारकर उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली और जेब में रखी 18 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय दिल्ली में रहकर ओला केब चलाता है। सोमवार रात दो लोगों ने दिल्ली से जयपुर जाने के लिए उसकी केब बुक की थी। रात करीब डेढ़ बजे जब केब दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसोला थाना क्षेत्र में पहुंची, तो रास्ता सुनसान देखकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि एक बदमाश ने संजय की कनपटी पर पिस्टल सटा दी। चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जांघ में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली लगने के बाद भी बदमाश संजय को उसकी ही कार में घुमाते रहे। सुबह करीब पांच बजे बदमाश उसे गुरुद्वारे के पास सड़कर रोड क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। फरार होने से पहले बदमाश संजय की जेब में रखे 18 हजार रुपये भी छीन ले गए और उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर मौके से निकल गए।
















