HSSC : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET-2025 ग्रुप C परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। CET-2025 ग्रुप C परीक्षा के लिए पहले रह गए विद्यार्थियो को दोबारा मौका दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम बता याकि ऐसे अभ्यर्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है उनके इस घोषणा से हजारों अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।HSSC
इनको मिलेगा दोबारा मोका: बडी ही खुशी की बात यह है कि CET-2025 ग्रुप C परीक्षा के लिए पहले रह गए विद्यार्थियो को दोबारा मौक दिया जाएगा। क्योंकि वे परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतों के कारण कई अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका था। इसके चलते अभ्यर्थियों में आशंका थी कि कहीं उनकी परीक्षा या आवेदन प्रक्रिया प्रभावित न हो जाए। इसी को लेकर आयोग के पास लगातार शिकायतें और सवाल पहुंच रहे थे। इन परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी पात्र अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सभी मामलों को नियमों के तहत सुलझाया जाएगा।HSSC
अफवाहो से रहे दूर: आयोग ने प्रभावित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in और आयोग के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें। आयोग ने यह भी कहा है कि जब तक आधिकारिक सूचना जारी न हो, तब तक किसी भी प्रकार की अफवाहों या गैर-आधिकारिक स्रोतों से मिलने वाली जानकारी पर ध्यान न दें। आयोग का कहना है कि गलत सूचनाओं से अभ्यर्थियों में अनावश्यक भ्रम और तनाव पैदा हो सकता है।
जल्द होगी अधिकारिक घोष्णा’ बता दे इसको लेकर HSSC की ओर से यह भी बताया गया है कि इस मामले में जल्द ही एक आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें एक निर्धारित समय-सारणी के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दिशा-निर्देश स्पष्ट किए जाएंगे। नोटिस में यह जानकारी दी जाएगी कि अभ्यर्थियों को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आगे की प्रक्रिया कैसे पूरी करनी होगी।

















