धारूहेड़ा: सेक्टर चार की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA Sector 4 Dharuhera) की बैठक रविवार को प्रधान नरेंद्र यादव की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे आय व व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में सेक्टर के अंदर एचएसवीपी की खाली पड़ी सरकारी स्कूल की जमीन पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए डंपिंग यार्ड को हटाने और उसी भूमि पर खेल परिसर, व्यायामशाला और योगशाला विकसित कराने का निर्णय लिया गया।RWA Dharuhera

धारूहेड़ा: सेक्टर चार की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को प्रधान नरेंद्र यादव की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे आय व व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
आरडब्ल्यूए के प्रयासों से नगर पालिका और एचएसवीपी द्वारा कराए गए कार्यों में सेक्टर के गेट नंबर एक पर बने रैंप पर टाइल लगाकर उसका सौंदर्यीकरण किया गया। गेट नंबर तीन पर टाइल लगाकर नया रैंप तैयार कराया गया, जिससे आवाजाही में सुविधा मिली है। सेक्टर के सभी पार्कों में नगर पालिका की ओर से ओपन जिम स्थापित कराई गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
इसके अलावा सेक्टर के तीन पार्कों में पानी की समस्या को देखते हुए बोरवेल कराए गए। सभी पार्कों की दीवारों की मरम्मत करवाई गई बिजली विभाग से तालमेल कर सेक्टर के पुराने और जर्जर तारों को हटाकर लगभग पूरे क्षेत्र में नए बिजली तार लगवाए गए। गेट नंबर तीन पर सभी कमेटी सदस्यों की सहमति से एक टीन शेड का निर्माण कराया गए। बैठक में अन्य कार्यो के लिए सेक्टरवासियों के सुझाव भी मांगे गए।

















