Rewari News: दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (Mr. India Body Building Competition) में गांव जडथल निवासी ब्रजवाल पुत्र कृष्ण् कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से गांव जडथल सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।Rewari News
प्रतियोगिता में देशभर से आए अनुभवी और मजबूत बॉडी बिल्डरों के बीच ब्रजवाल ने अपनी मेहनत, फिटनेस और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने जजों को अपनी फिजीक, पोजिंग और स्टेज प्रेजेंस से प्रभावित किया और टॉप तीन में स्थान बनाने में सफलता हासिल की।Rewari News
ब्रजवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, कोच और समर्थकों को दिया है। ब्रजवाल की इस उपलब्धि पर गांव जडथल के ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति नई प्रेरणा मिलेगी।Rewari News

















