Opium Dust Found In The Ashram Express Train In Rewar: तस्करी का जरीया बनी ट्रैन, रेवाडी में ट्रेन से लवारिश एक किलो चूरा पोस्ट बरामद

पकडा जाए तो लवारिश तो नहीं तो बेडा पार

हरियाणा: सुनील चौहान। ट्रेन के जरिए हथियार और नशे की तस्करी का मामले तेजी से बढ रहे है। रेवाड़ी जिले में दो दिन के अंतराल में ही दो घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह रेवाड़ी पहुंची आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी से 1 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त बरामगद हुआ है। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

GRP व RPF रूटीन चैकिंग के तहत रेवाड़ी जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर-3 में तैनात थी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन की चैकिंग करते समय बोगी B-3 की सीट नंबर-100 पर एक लावारिस थैला रखा हुआ था।

कि पूछताछ : पुलिस ने इस थैले को लेकर वहां मौजूद यात्रियों से बात की तो किसी ने भी उसे अपना नहीं बताया। उसके बाद थैले को चेक किया तो उसमे 1 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त थी, जिसे जीआरपी ने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एक दिन पहले पैसेंजर में मिला कट्‌टा व कारतूस:
एक दिन पहले ही जयपुर से चलकर हिसार जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन में लावारिस रखे थैले से एक देसी रिवॉल्वर व कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…