Haryana News: 1 नवंबर 1966 को बनकर अस्तित्व में आया हरियाणा पिछले दस वर्षों में विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ चुका है। इतना ही नहीं, उसने कई मामलों में पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां पंजाब लगातार वित्तीय परेशानियों और आंदोलन की खबरों में फंसा रहता है, वहीं हरियाणा नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में स्थिर और सतत विकास की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने शहरी विकास को तेज करने के लिए 1700 करोड़ रुपए जारी किए हैं। यह पैसा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार और पंचकूला विकास प्राधिकरणों (Panchkula Development Authorities) को दिया गया है। इस राशि से सड़कें, पानी की आपूर्ति, सीवरेज और अन्य जरूरी सुविधाएं बेहतर और विश्वस्तरीय बनेंगी। साथ ही बजट 2025-26 में बाहरी विकास कार्यों के लिए 3000 करोड़ रुपए भी अलग से रखे गए हैं।Haryana News
हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एम.एस.पी. (MSP) पर की जा रही है। अगस्त-सितंबर की तेज बारिश से हुई फसल क्षति के कारण 53,821 किसानों को 116.15 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। पिछले 11 फसल सीजन ( 11 Crop Season) में करीब 12 लाख किसानों के खातों में सीधे तौर पर 1.54 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) को हरियाणा ने पहले ही साल में लागू कर पूरे देश के लिए मिसाल कायम की है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप (Deendayal Ladolaxmi App) के जरिए अब तक 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा चुकी है। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (Chief Minister Urban Housing Scheme) के तहत 15,256 गरीब परिवारों को प्लॉट भी आवंटित किए गए हैं।
सौर ऊर्जा (Solar Energy) और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और गोदामों की छतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है। साथ ही राज्य पर्यावरण योजना 2025-26 (State Environment Plan 2025-26) भी शुरू की गई है। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 13 प्लांट बनाए जा रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yojana) के तहत हर घर तक सस्ती और स्वच्छ बिजली पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया है।Haryana News

















