मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Madar-Rewari Special Train: हरियाणा राजस्थान के यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले, इस रूट पर दौडेगी ये नई ट्रेन

On: December 14, 2025 10:06 AM
Follow Us:
Madar-Rewari Special Train: मदार-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू, जानिए शेड्यूल और रूट

Madar-Rewari Special Train:उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09639 (Train number 09639), मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल (Madar-Rewari-Madar Express), 24 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक कुल 10 ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन हर दिन सुबह 4:30 बजे मदार से रवाना होकर सुबह 10:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस स्पेशल गाड़ी (Special Train) में कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। इससे यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा और आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: धारूहेड़ा में महिला का मर्डर: शक्ति व हरिओम ने किया मुझे बरबाद ?

 

रेलवे ने बढ़ते यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मदार-रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (Madar-Rewari-Madar Express) स्पेशल ट्रेन सेवा (Special Train Service) शुरू की है। इस विशेष ट्रेन का संचालन कुल 10 ट्रिप्स के रूप में किया जाएगा। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक बन जाएगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 09640 (Train number 09640), रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (Rewari-Madar Express) स्पेशल भी 24 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक 10 ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन रोजाना दोपहर 3:30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: महेंद्रगढ़ में बनेगा औद्योगिक हब: दुष्यंत चौटाला

यह विशेष ट्रेन किशनगढ़ (Kishangarh) , नरैना (Naraina), फुलेरा (Phulera), रेनवाल (Renwal), बधाल (Badhal), रींगस (Ringas), श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur), कांवट (Kanwat), भागेगा (Bhagega), नीमकाथाना (Neemkathana), मावंडा (Mavanda), डाबला (Dabla), निजामपुर (Nizampur), नारनौल (Narnaul), अटेली (Ateli) और कुंड (Kund) स्टेशनों पर रुकाव करेगी।

इस स्पेशल गाड़ी (Special Train) में कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। इससे यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा और आराम मिलेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now