Dharuhera News: गांव खरखडा में करीब 95 साल की वृद्धा की हुई आकस्मिक मौत हो गई। एक वृद्धा की निधन के बाद उसके बेटे की गैरजिम्मेदाराना हरकत को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन सौंपा दिया गया।Dharuhera News
पुलिस ने बताया कि करीब 95 साल की वृद्धा अपने सबसे छोटे बेटे पवन की घर खरखडा की ढाणी मे रहती थी। उम्रदराज के चलते उसकी गुरूवार का मौत हो गई। बताया जा रहा है सास की सेवा नहीं करने के चलते गुस्साई पवन की पत्नी ने अपने जेठ व जेठानी को शव दिखाने से मना कर दिया। गुस्साए शरबती के बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी माता को उसके भाई की पत्नी ने मार दिया है।Dharuhera News
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उम्रदराज के चलते महिला की मौत हुई है। शनिवार को महिला का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। प्रभारी कशमीर ने बताया बडे बेटे ने डायल 112 पर फोन किया था। इसी के चलते पोस्टमार्टम करवाना पडा। महिला की मौत आकस्मिक मौत हुई थी।
















