Haryana:धारूहेड़ा: नगर पालिका क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अहम पहल की गई। नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में औपचारिक रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धारूहेड़ा की तेजी से बढ़ती आबादी, औद्योगिक महत्व और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विश्राम गृह निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि धारूहेड़ा हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक बन चुका है। यहां देश-विदेश की अनेक बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं, जिसके चलते रोजाना अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन लगातार बना रहता है। इसके बावजूद अब तक धारूहेड़ा में कोई सरकारी विश्राम गृह नहीं है, जिससे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ठहरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई बार सरकारी बैठकों और निरीक्षण कार्यक्रमों के दौरान असुविधा की स्थिति बन जाती है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि धारूहेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 और 919 के महत्वपूर्ण जंक्शन पर स्थित है। दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों से इसकी सीधी कनेक्टिविटी है।
औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटन और व्यापारिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह न केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि सरकारी और गैर-सरकारी बैठकों के आयोजन में भी सहायक सिद्ध होगा।
कंवर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि धारूहेड़ा और हरियाणा पर्यटन निगम के ‘जंगल बासेरा’ क्षेत्र के आसपास लोक निर्माण विभाग की लगभग पांच कनाल भूमि उपलब्ध है, जो विश्राम गृह निर्माण के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। इस भूमि पर विश्राम गृह बनने से किसी प्रकार का भूमि अधिग्रहण का अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा और कार्य शीघ्र शुरू किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने चेयरमैन को आश्वासन दिया कि संबंधित भूमि की स्थिति का परीक्षण कराया जाएगा और हरियाणा सरकार के साथ समन्वय कर इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा की यह मांग उचित है और इसे प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।

















