Haryana Crime: भिवाड़ी में गुरूवार शाम को उस वक्त माहौल सनसनीखेज हो गया जब स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के नीचे एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मृतका की पहचान 30 वर्षीय फूल बानो के रूप में की। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस (Murder in Bhiwadi) जिले की रहने वाली थी और पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ भिवाड़ी की इब्बर कॉलोनी में किराये के मकान लेकर रह रही थी।
चाकू से किया वार: शव की हालत देखकर स्थानीय लोग और परिवारजन स्तब्ध रह गए। महिला के शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान मिले हैं, जबकि गले पर गंभीर चोटों के स्पष्ट निशान दिखाई दिए। हालात से यह प्रतीत हो रहा है कि वारदात बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दी गई है। परिजनों का आरोप है कि फूल बानो के साथ दुष्कर्म (Rape in Bhiwadi) कर उसकी हत्या की गई और बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। हत्या का राज छिपाने के लिए उसे दूर फैका गया है।Haryana Crime
जांच में जुटी पुलिस: भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के क्षेत्र की CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से (Bbhiwade news)महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी रिपोर्ट मामले की दिशा तय करेगी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हो सकेगी।

















