एक गलत शब्द की टाइपिंग ने कराए दो सस्पेंड :एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जगह लिख दिया गवर्नर, चंडीगढ़ सचिवालय का सुपरिटेंडेंट और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट निलंबित

हरियाणा: एक शब्द की जगह दूसरा शब्द टाइप करने की गलती ने दो लोगों को सस्पेंड करा दिया। चंडीगढ़ सचिवालय के दो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं। चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन की तरफ से जारी आदेशों पर दोनों को निलंबित किया गया है। निलंबित होने वालों में कमेटी वन और टू के सुपरिटेंडेंट चरण सिंह व असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जयवीर सिंह शामिल हैं। अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के एक आदेश को गवर्नर का आदेश लिखने पर निलंबन की यह कार्रवाई की गई है।

ये है मामला:
अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने 23 जुलाई को 4 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में हांसी नगर परिषद के एमई जयवीर सिंह, चीका नगरपालिका सचिव मोहनलाल, नरवाना नगर पालिका के जेई धर्मबीर सिंह, सीसाय नगरपालिका जेई संदीप कुमार को निलंबित किया गया था। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस एन रॉय के हवाले से आदेश जारी किए गए थे। लेकिन पत्र की पहली लाइन में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेश टाइप करने की जगह गवर्नर के आदेश टाइप कर दिया। जांच में गलती सामने आई और निलंबन की कार्रवाई हो गई।