Gurugram में Grinder App के जरिए दो युवकों के अपहरण मामले में पकड़े गए एक आरोपी Ashish उर्फ Golu मंगलवार दोपहर को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। आरोपी अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर और उसके पीछे वाली सड़क की ओर भागता रहा। करीब एक घंटे के पीछा-पड़ताल के बाद पुलिस टीम और लोगों की मदद से उसे दोबारा पकड़ लिया गया। यह पूरी घटना अस्पताल के CCTV कैमरे में भी कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी Ashish, Charkhi Dadri जिले के पिचोपा कलां गांव का रहने वाला है। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को Grinder App के जरिए गुरुग्राम और करनाल के दो युवकों के अपहरण के मामले में Ashish समेत चार आरोपियों को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। मेडिकल के दौरान पुलिसकर्मियों ने तीन आरोपियों को अंदर बैठा दिया, लेकिन Ashish को बैठाते समय उसने दो पुलिसकर्मियों का हाथ छिटकाकर भागने की कोशिश की।
भागने की कोशिश और पुलिस की कार्रवाई
Ashish पहले Staff quarters की तरफ भागा और वहां लगे CCTV कैमरे में उसकी गतिविधियां कैद हो गईं। इसके बाद उसने क्वार्टर की दीवार फांदकर अस्पताल के पीछे वाली सड़क की ओर भागना जारी रखा। तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी का पीछा किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने Ashish को पकड़ लिया और उसे फिर से हिरासत में ले लिया।
अपहरण की पूरी कहानी और अन्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक को आरोपियों ने Grinder App से दोस्ती करके जाल में फंसाया था। शनिवार सुबह उसे द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बुलाकर स्कार्पियो गाड़ी में बैठा लिया गया और अपहरण कर लिया गया। इसी तरह करनाल के असंध से भी एक अन्य युवक का अपहरण किया गया। जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों — Ashish, अजय, दीपेश और अनिल — को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गुरुग्राम के युवक के परिवारवालों से 37 हजार रुपये भी अवैध तरीके से ट्रांसफर करवा लिए थे। इस मामले में पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।

















