Railway News: यदि आप रेवाड़ी से जयपुर या जयपुर से रेवाड़ी आना-जाना चाहते हैं, तो 10 दिसंबर को ये ट्रेनें अलवर Alwar Junction तक सीमित रहेंगी — रेवाड़ी-अलवर खंड बंद है। रूट परिवर्तन और आंशिक रद्दीकरण की वजह से टिकट बुकिंग या यात्रा से पहले रेलवे सूचना अवश्य चेक करें। अलवर से रेवाड़ी आने-जाने वालों को वैकल्पिक ट्रेन या बस सेवा की योजना बनानी पड़ेगी।Railway News
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सूचना मिली है कि 10 दिसंबर को चल रही ट्रेन संख्या 09635 (जयपुर → रेवाड़ी) — जो पहले रेवाड़ी तक जाती थी — उस दिन सिर्फ जयपुर से अलवर तक ही चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09636 (रेवाड़ी → जयपुर) उस दिन रेवाड़ी से नहीं, बल्कि अलवर से चलेगी। मतलब अलवर-रेवाड़ी खंड पर ट्रेन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।Railway News
रूट बदलने का कारण: अनाजमंडी-रेवाड़ी रेलखंड पर सिग्नलिंग / मेंटेनेंस / ब्लॉक कार्य है, जिसकी वजह से अलवर–रेवाड़ी मार्ग अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
पहले जानिए यह ट्रेन कौन-कौन सी थी
- 09635 — जयपुर से रेवाड़ी के लिए शुरू होती थी (अब अलवर तक सीमित)
- 09636 — रेवाड़ी से जयपुर के लिए थी (अब अलवर से रवाना होगी)

















