डूंगरवास के राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित किया शिव परिवार

धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव डूंगरवास के श्री राधा कृष्ण मंदिर में गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से शिव परिवार स्थापित किया गया। मूर्ति स्थापना से मंदिर परिसर में हवन आयोजित किया तथा बाद में प्रभात फेरी निकाली गई। बाबू चंद्रप्रकाश व राजेश कुमार ने बताया कि रविवार 25 जुलाई से शिव परिवार की पूजा अर्चना शुरू की गई थी जो गुरुवार को पूरी हो गई है। गुरुवार को सुबह मंदिर में हवन करवाया तथा बाद में पूरे गांव में प्रभात फेरी और कलश यात्रा निकाली गई । उसके विधि विधान से शिव परिवार की स्थापना की गई। मूर्ती स्थापना के बाद मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमे बडी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रीपाल पंडित, विजयपाल, मनोज कुमार ठेकेदार,चन्द्रजीत यादव, सत्यनारायण, मुकेश पंडत, दिनेश कुमार पण्डित आदि लोग मौजूद रहे।