Horror Killing in Sonipat प्रेम विवाह करने वाली बेटी को पिता ने हत्या कर शव नहर में फेंका

सोनीपत: सुनील चौहान। हरियाणा के सोनीपत जिले के मकिनपुर गांव से हॉरर किलिंग (Horror Killing in Sonipat) का मामला सामने आया है. जहां पर प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाली बेटी की हत्या के बाद उसके पिता ने शव मेरठ के पास गंग नहर में फेंक दिया. पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार किया है.आरोपी विजयपाल गांव मकिनपुर का रहने वाला है. वहीं मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़िता ने मौत का जिम्मेदार अपने पिता, उसके दोस्त और अपने भाई को बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

मिली जानकारी के अनुसार गांव मकिनपुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की ने नवंबर 2020 में मेरठ में प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि युवती ने पड़ोस के व्यक्ति संग प्रेम विवाह कर लिया था. राई थाना पुलिस ने युवती के पति के बयान अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद लड़की के पिता को गिरफ्तार किया तो मामले से पर्दा उठा.

आरोपी ने किया खुलासा:

आरोपी विजयपाल ने खुलासा किया कि उसने अपनी लड़की की हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया था. वही युवती की मौत से पहले की वीडियो भी आई है सामने, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पिता व उसके दोस्तों को बताया है. वहीं पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

क्या कहती है पुलिस: पूरे मामले में राई थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक लड़की का अपहरण कर लिया गया है. वहीं उसके पति ने शिकायत दी थी कि वह अपनी पत्नी से बात करना चाहता है, लेकिन उससे बात नहीं करवाई जा रही है. उसे शक है कि उसकी पत्नी का अपरहण कर लिया गया है और उसकी हत्या कर दी गई है. शिकायत के बाद आरोपी विजय पाल गांव मकिनपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने अपनी लड़की की हत्या गला दबाकर की है और शव को गंग नहर में फेंक दिया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.