Crime News Rewari: धारूहेड़ा हाईवे (NH 48 News) पर हेरिटेज हवेली रिज़ॉर्ट के के पास सर्विस लाईन किनारे शुक्रवार को मिले शव की तीसरे दिन भी पहचान नही हो पाई है। धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज या पहचान से जुड़ा कागजात नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाडी शव गृह में रखा हुआ है। आसपास के थानों को भी सूचना देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। तथा मृतक का फोटो संबंधित संस्थाओं और सूचना तंत्र को साझा किया गया है ताकि शिनाख्त हो सके। थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए लेकिन कोई सुराग नही लगा।Crime News Rewari
















