Haryana Crime: पानीपत: हरियाणा के पानीपतम में चार बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला और गहराता जा रहा है। पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पूनम ने सभी वारदातें दशमी और एकादशी के उतरते और चढ़ते मुहूर्त देखकर कीं। 12 जनवरी 2023 को उसने अपने बेटे शुभम और 10 साल की भांजी इशिका को पानी के टैंक में डुबोकर मार दिया। उस दिन सुबह दशमी थी और शाम तक एकादशी लग चुकी थी। इसके बाद 18 अगस्त 2025 को मायके सिवाह गांव में उसने अपनी छह वर्षीय भतीजी जिया की हत्या की, जब एकादशी तिथि चल रही थी।Haryana Crime

पति ने कराया मामला दर्ज: हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार साइको किलर पूनम के राजपाश के बाद अब उसके पति नवीन भी उसके खिलाफ सामने आ गए हैं। नवीन ने बरोदा थाना पहुंचकर अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या को लेकर पूनम के खिलाफ अलग से शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने नया मामला दर्ज कर लिया है। इशिका की मां और नवीन की बहन पिंकी ने भी कहा कि वे इस मामले में मजबूत पैरवी करेंगी ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।
तांत्रिक से सम्पर्क तो नहीं’ 1 दिसंबर 2025 को नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान उसने चचेरे देवर की बेटी विधि को भी पानी के टब में डुबोकर मार डाला। चारों घटनाओं में एकादशी का संयोग देखकर अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पूनम किसी तांत्रिक के प्रभाव में हो सकती है और तांत्रिक क्रिया पूरी करने के लिए बच्चों की बलि ले रही थी।

विश्वास में लेकर करती थी हत्या’ बता दे पूनक का तरीका भी बेहद शातिर था। वह बच्चों को अपने विश्वास में लेने के लिए उन्हें खिलौने, खाने-पीने की चीजें देती, बाजार ले जाती और गानों पर नचाती। 11 जनवरी 2023 को उसने इशिका को जींद बाजार ले जाकर कपड़े और मिठाई दिलाई। बच्ची खुश होकर कहने लगी कि ‘मामी बहुत अच्छी है’, लेकिन अगले ही दिन उसने उसी बच्ची की जान ले ली। अगस्त 2025 में उसने भतीजी जिया से मेलजोल बढ़ाकर उसी पर वार किया।

पुलिस लेगी रिमांड पर: शादी समारोह के दौरान घुलमिलकर उसने मौका मिलते ही हत्या कर दी।अब पुलिस पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। लगातार सामने आ रहे तथ्यों से यह मामला और भी भयावह होता जा रहा है और परिवार जन न्याय की आस लगाए बैठा है।
















