CM News haryana : सीएम के नारनौल में संबोधन करते ही, एक युवक ने की नारेबाजी, जानिए फिर क्या हुआ

हरियाणा: सुनील चौहान। पुलिस की भले ही कडी सुरक्षा हो, लेकिन विरोध करते मौका पाकर अपनी बात कह ही देते हैं जी हां हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को नारनौल के सीएल फार्म हाउस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की। यहां जैसे ही उन्होंने संबोधन शुरू किया, एक युवक ने कृषि बिलों को विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस कर्मियाें ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए। वहीं फार्म हाउस को अब छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

रेवाड़ी-नारनौल के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार सुबह ही गुरुग्राम से नारनौल आए थे। यहां उन्होंने ढोसी की पहाड़ियों का निरीक्षण करना था, लेकिन बारिश होने के कारण यह प्रोग्राम कैंसिल हो गया। इसलिए मुख्यमंत्री कोरियावास में बन रहे कॉलेज का निरीक्षण करने चले गए। उनके साथ राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी से विधायक अभय सिंह यादव, अटेली से विधायक सीताराम भी हैं।

कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में जाएंगे
नारनौल से मुख्यमंत्री रेवाड़ी के दिल्ली रोड पर KLP कॉलेज में जाएंगे, जहां वे ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्तओं से रूबरू होंगे।

कल ही गुरुग्राम पहुंच गए थे मुख्यमंत्री
रेवाड़ी और नारनौल के दौरे पर आने के लिए मुख्यमंत्री कल शाम ही गुरुग्राम पहुंच गए थे। बुधवार सुबह वे गुरुग्राम से सीधे नारनौल आए और गेस्ट हाउस में रुके। इस दौरान उनके शेड्यूल में बदलाव हुआ।