Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में अजीब मामला सामने आया हैं। चाचा ने मासूम भतीजे को अपहरण कर लिया इतना ही नहीं इसके बदले भतीजी की मांग की। जैसे यह मामला पुलिस के पास तो पुलिस ने आरोपी चाचा का गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास अपहृत किए गए बच्चे को बरामद कर लिया है।
जानिए क्या है मामला: बता दे कि राजस्थान के एक गांव का निवासी ने बताया कि वह बावल मे एक भट्ठे पर काम करता है। जब उसका छोटा बेटा स्कूल से घर नहीं लौटा तो वह घबरा गया। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने बताया कि लड़के को तो आपका भाई ही ले गया है।Haryana crime
चाचा ने दी धमकी: जब पिता ने जब भाई को फोन किया तो उसने पहले तो धमकी दीं फिर कहा कि अपनी बेटी को ले आओ और बेटे को ले जाओ। पिता का आरोप है उसका भाई इससे पहले भी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जा चुका है। भाई की नीयत बेटी के प्रति खोट बताया गया।
सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस ने मोबाइल पर ट्रेसिंग करते हुए आरोपी को काबू करे बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

















