Rewari News: थाना कसौला पुलिस ने सेक्टर-8 बावल की एक कंपनी से कॉपर केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अजमेर के गांव मानपुर हाल आबाद झुग्गी झोपडी नजदीक बनीपुर चौक निवासी प्रहलाद व जिला अजमेर के गांव बागडीयो का खेडा टाटोली हाल आबाद झुग्गी झोपडी नजदीक बनीपुर चौक निवासी कैलाश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई केबल के तार बरामद कर लिए हैं।
जांचकर्ता ने बताया की बावल की एक कंपनी के डिप्टी मैनेजर मुकेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी एक कर्मचारी भालखी माजरा निवासी सीताराम ने उसे गत 28 नवंबर को कंपनी के स्टोर से लगभग 500 मीटर पॉलीकैब कॉपर केबल चोरी होना बताया था। इसके बाद उसने कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड यशपाल व प्रवीण से पूछताछ की। दोनों को रात के समय सिक्योरिटी टाइट करने को कहा गया। 29 नवंबर को दोनों सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बताया कि रात के समय करीब दो बजकर तीस मिनट पर दो लोग कंपनी की दीवार फांदकर भागे हैं।
जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के जिला अजमेर के गांव मानपुर हाल आबाद झुग्गी झोपडी नजदीक बनीपुर चौक निवासी प्रहलाद व जिला अजमेर के गांव बागडीयो का खेडा टाटोली हाल आबाद झुग्गी झोपड़ी नजदीक बनीपुर चौक निवासी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई केबल के तार बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।

















