Haryana: हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) की तरफ से विदेशो में रोजगार दिलाय जाता है। लेकिन हाल में बरोजगार युवको को बडा झटका दिया गया है। क्योंकि स्लोवाकिया, रूस, नार्वे और जर्मनी के लिए शुरू की गई 150 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
बता दे कि हरियाणा काैशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) की ओर विदेशो में वेयर हाउस और एग्री फैक्टरियों में ये भर्तियां होनी थीं। इतना ही नहीं एग्रो फैक्टरी वर्करों के 25 पदों के लिए स्लोवाकिया के लिए 2 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। इसी तरह से रूस की वेयर हाउस से जुड़ी एजेंसियों में कार्य करने के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया पर काम हुआ था। रूस के लिए कुल 50 पदों पर आवेदन मांगे गए थे।Haryana
फिर से होगी वार्ता: बता दे अब कुछ समय के लिए इन भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा सरकार के आदेश के बाद या संबंधित एजेंसियों से वार्ता के बाद नए सिरे से तिथि तय हो सकती है। एचकेआरएनएल की तरफ से इसकी आधिकारिक सूचना आवेदन वाले पोर्टल पर दी गई है।Haryana
















