Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (Diploma in Elementary Education) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सितंबर और अक्टूबर 2025 में हुई डीएलएड की परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।
कौन-कौन सी परीक्षाएं हुईं घोषित
इस परीक्षा में कई सालों के विभिन्न प्रवेश वर्ष के छात्र-अध्यापक शामिल थे। इसमें 2022-2024 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के री-अपीयर, 2023-2025 के प्रथम वर्ष के री-अपीयर और द्वितीय वर्ष के नियमित छात्र, 2024-2026 के प्रथम वर्ष के नियमित छात्र और 2020-2022 से 2021-2023 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के मर्सी चांस वाले छात्र शामिल थे।
परिणाम कैसे देखें
छात्र-अध्यापक अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को भी छात्रों की परफॉर्मेंस शीट्स उनके लॉगिन आईडी पर भेजी जाएंगी।
री-अपीयर छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया
जो छात्र री-अपीयर रहे हैं, वे आगामी परीक्षाओं के लिए 5 दिसंबर से अपनी संबंधित संस्था की लॉगिन आईडी के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

















