धारूहेड़ा : संतोष कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में 29 नवंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा ।धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की जा रही है। कंपनी द्वारा 29 नवंबर 2025, शनिवार को संतोष कालोनी स्थित सैनी धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।Eye camp
यह शिविर सामाजिक सरोकार के तहत रखा गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर नेत्र जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना और समय-समय पर होने वाली आँखों की बीमारियों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना है।
इस शिविर में आई केयर आई हॉस्पिटल, नोएडा की विशेषज्ञ मेडिकल टीम मरीजों की जांच करेगी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, शिविर में आने वाले मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें आगे के उपचार के बारे में परामर्श दिया जाएगा। खास बात यह है कि जो मरीज मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए ऑपरेशन की सुविधा भी पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध रहेगी। मरीजों को केवल अपना पहचान पत्र की कॉपी साथ लानी होगी, ताकि चिकित्सा प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न आए।
शिविर में आने-जाने, ठहरने और भोजन की सुविधाएं भी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि खुशीराम सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शिविर सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा, और अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।

















