World Boxing Championship: खेल हो या शिक्षा हरियाणा की बेटियों हर फिल्ड में झंडा गाड रही है। एक बार फिर हरियाणा की बेटी मीनाक्षी ने भारत का परचम लहराया है। भारत की उभरती मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने विश्व मुक्केबाजी कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।Meenakshi Hooda
हरियाणा की इस युवा खिलाड़ी ने अपने दमदार खेल से न सिर्फ देश का मान बढ़ाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय महिला मुक्केबाजी को नई ऊंचाई भी दी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फरजोना को 5-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। जजों के सर्वसम्मत निर्णय के साथ मिली इस जीत ने मीनाक्षी की तकनीकी क्षमता और मजबूत रणनीति को साबित किया।World Boxing Championship

















