Crime News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सेक्टर छह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान यूपी के बदायूं जिले के गांव बेठा गुसाई निवासी आजम और धारूहेड़ा के कर्ण कुंज निवासी तीर्थ के रूप में हुई है।Crime News
थाना धारूहेड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि महेश्वरी पैराफरी मार्ग पर दो युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध हथियार बरामद हुए।Crime News
सेक्टर छह थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे राजस्थान से यूपी से धडल्ले से हरियाणा में अवैध हथियार पहुचे रहे है। एनसीआए अवैध हथियारो की सप्लाई का नेटवर्क बढता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस भी छापेमारी करते हुए हर दिन आरोपितो का दबोच रही है। लेकिन फिर भी ये नेटवर्क नही टूट रहा है।

















