Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के बीच कथित सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने जांच एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। यह वीडियो धमाके से कुछ दिन पहले रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, जिसमें उमर आत्मघाती हमले और उससे जुड़ी मानसिक स्थिति पर बात करता दिखाई दे रहा है। बता दे ये वीडियो अग्रेजी में तथा वीडियो अकेले ने ही बनाया है।Delhi Blast:
एजेंसियों का कहना है कि वीडियो उसकी सोच और मानसिक तैयारी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।वीडियो में उमर कह रहा है कि आत्मघाती हमले की सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि जब कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर लेता है कि वह तय समय और स्थान पर मरने जा रहा है, तो वह एक बेहद खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है। उसके अनुसार, ऐसे व्यक्ति के भीतर मौत ही अंतिम मंजिल बन जाती है और वह खुद को उसी दिशा में ढाल लेता है।Delhi Blast:
उमर वीडियो में आगे कहता है कि किसी भी लोकतांत्रिक और मानवीय व्यवस्था में ऐसी मानसिकता को स्वीकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह समाज, जीवन और कानून के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो उसके इरादों, सोच और धमाके से पहले की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण सुराग प्रदान करता है, जिसे अब विस्तृत विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।Delhi Blast:
NIA ने किया बडा खुलासा: हमले की जांच में सोमवार रात बड़ा खुलासा हुआ है। NIA ने बताया कि वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पहले हमास की तरह ड्रोन और रॉकेट से हमला करना चाहता था। यह प्लानिंग हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर किए गए हमले की तर्ज पर बनाई गई थी।Delhi Blast:
एक और साथी ओर काबू: NIA को यह जानकारी आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर-उन-नबी के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की गिरफ्तारी के बाद मिली। दानिश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है। NIA ने उसे चार दिन पहले श्रीनगर से हिरासत में लिया था और सोमवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया।Delhi Blast:
ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 15: दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट में दो अन्य घायलों की एलएनजेपी अस्पताल में मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। मृतकों की पहचान लुकमान (50) और विनय पाठक (50) के रूप में हुई है। पिछले गुरुवार को इलाज के दौरान बिलाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई थी।

















