Haryana crime: हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत रेवाड़ी पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने इस ऑपरेशन तहत पूरी रूप रेखा तैयार की है। डीजीपी महोदय के आदेशानुसार गोलीबारी व गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामलों में फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नजर रखी जा रही है ।
मिली बडी सफलत: बता दे कि रेवाड़ी जिला पुलिस की चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस टीम ने गांव बोलनी निवासी एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चौकी गढ़ी बोलनी इंचार्ज एसआई महिपाल ने बतलाया कि उनकी टीम ने गत 27/28 अगस्त की रात को गांव बोलनी निवासी एक युवक की लाठी डंडों और फरसे से हमला करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था।Haryana crime
राजस्थान से किया काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव बिरनवास निवासी जोगेंद्र के रूप में हुई है। इस मामले में गांव बोलनी निवासी रामकिशन ने गत 28 अगस्त को चौकी गढ़ी बोलनी में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त की रात को उनके गांव के स्कुल के पास, गांव के ही कुछ युवको ने उसके चचेरे भाई के लडके योगेश को लाठी डंडों और फरसे से चोटे मारी थी। जिससे योगेश गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद उन्होंने योगेश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया दिया था।
योगेश का Murder बता दें कि 28 अगस्त को अस्पताल में उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव बोलनी निवासी देवेन्द्र उर्फ भूरिया व सुमित उर्फ कालिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आरोपी जोगेंद्र काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिस पर चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त आरोपी जोगेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।Haryana crime

















