Rewari crime: कटला बाजार में ज्वेलरी शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रूपए के गहने और नकदी चोरी

रेवाड़ी: सुनील चौहान। मशहूर काटला बाजार में शुक्रवार देर रात ज्वेलरी शोरूम चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने शोरूम का ताला तोड़ लाखों रुपए के गहने और नकदी चुरा ली। घटना करीब 2 बजे की है। चोरों ने शोरूम के ठीक सामने वाले शोरूम के जीने का ताला भी तोड़ा था। आकाश ज्वेलर्स के मालिक आकाश सोनी ने बताया कि वारदात का पता सुबह चला, जब लोग सैर करने के लिए निकले और उन्होंने ताले टूटे देखे। शोरूम का शटर भी आधा खुला था। लोगों ने ही उन्हें फोन करके चोरी होने की खबर दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।

काफी देर बाद जब संपर्क हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। शोरूम से करीब 400 मीटर की दूरी पर भाड़ावास गेट पुलिस चौकी है। पुलिस ने आकाश की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। आकाश सोनी के अनुसार, शोरूम में कितने का सामान चोरी हुआ, इसका आकलन अभी नहीं लगाया है।

वैसे लाखों रुपए का सामान था। शोरूम के टूटे हुए तालों के पास एक रॉड भी पड़ी मिली है। वहीं चोरों ने वारदात के सबूत मिटाने के लिए अंदर लगे CCTV कैमरों की DVR भी उखाड़ कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वे कामयाब नहीं हुए।