हरियाणा: सुनील चौहान। पानीपत की GT रोड स्थित न्यू मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पुलिस ने एयर फोर्स का पेपर सॉल्व कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से नकल कराने के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बरामद किए गए थे। अब पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो अन्य को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हरियाणा पुलिस मे तैनात सिपाही और दूसरा नेवी से रिटायर्ड व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से कुल 4.84 लाख रुपए बरामद किए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि 18 जुलाई को पानीपत के न्यू मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छापा मारकर एयर फोर्स भर्ती का पेपर सॉल्व करते चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें पास से 14 ईयर ब्लूटूथ डॉट, 11 ब्लूटूथ, 4 टेप और ब्लूटूथ में डलने वाले 35 सेल व 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पेपर सॉल्व कराने के रूप में आरोपी एक अभ्यर्थी से 6 लाख रुपए तक लेते थे। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
रिमांड के दौरान गिरोह के दो और सदस्य सामने आए हैं। इनमें मूल रूप से चरखी दादरी के सांतोर व हिसार के गामडा के हाल निवासी मदन और रोहतक के समर गोपालपुर निवासी विनोद शामिल हैं। मदन ने 10 और विनोद ने तीन युवकों को पास कराने का ठेका लिया था। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के पास से कुल 4.84 लाख रुपए बरामद किए हैं।
झज्जर में तैनात है आरोपी सिपाही:
इंस्पेक्टर ने बताया कि नकल गिरोह में शामिल विनोद हरियाणा पुलिस की झज्जर यूनिट में EHC के पद पर तैनात है। विनोद तीन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में पास करा चुका है।
नेवी से रिटायर्ड है आरोपी कुश्ती खिलाड़ी:
गिरोह में शामिल दूसरा आरोपी मदन कुश्ती का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहा है। मदन ने 1995 में हंगरी में हुई वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 7वां स्थान हासिल किया था। इसके बाद वह खेल कोटे से इंडियन नेवी में भर्ती हुआ और वर्ष 2011 में रिटायरमेंट ले लिया। फिलहाल वह रोहतक के शीला बाइपास पर भारद्वाज डिफेंस एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर चला रहा था। मदन ने 10 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था, जिनमें से 2 को पास करा चुका है।