Haryana News: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। फर्रुखनगर से लोहारू तक नई रेल लाइन का सपना अब हकीकत बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। सालों से फाइलों में अटकी इस परियोजना को अब फिर से हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार ने इस महत्वाकांक्षी रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है और नई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का आदेश भी दिया है। यह वही लाइन है जिसका इंतजार हरियाणा के लोगों को लंबे समय से था।
पहले यह सर्वे 2016 में किया गया था, लेकिन उस समय कम ट्रैफिक, कम आबादी और आर्थिक संभावनाओं की कमी को वजह बताते हुए इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन पिछले आठ वर्षों में दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर और आसपास के इलाकों का नजारा पूरी तरह बदल चुका है। यहां बड़े शहर, उद्योग और निर्यात इकाइयां विकसित हो चुकी हैं, जिससे इस रेल लाइन की जरूरत और महत्व दोनों बढ़ गए हैं।
इस रेल लाइन का राजस्थान तक कनेक्शन भी होगा, जो सामरिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। रेलवे ने माना है कि पुराने सर्वे के आंकड़े अब सही नहीं हैं। इसलिए नया सर्वे पूरी तरह जमीन, यात्री और माल ढुलाई की जरूरतों के हिसाब से किया जाएगा। इस सर्वे के लिए 2.35 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है।
सर्वे में नए ट्रैक का रास्ता, जमीन अधिग्रहण, स्टेशन पॉइंट्स, माल ढुलाई के रास्ते और यात्री संख्या का पूरा विश्लेषण शामिल होगा। इसके बाद बनेगी DPR जो रेल मंत्रालय को परियोजना को रेल बजट में शामिल करने का निर्णय लेने में मदद करेगी।
इस प्रक्रिया के बाद ही रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा। हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इस बार यह परियोजना पटरी से नहीं उतरेगी और जल्द ही दक्षिण हरियाणा के लोगों को बेहतर रेल सेवा मिल सकेगी।

















