रेवाड़ी: अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के सौजन्य से 18 नवंबर को मनाये जाने वाले रेजांगला शौर्य दिवस समारोह रेवाड़ी की सभी तैयारियां पूरी हुई। मंगलवार को प्रातः 9 बजे महात्मा यश देव, रामकृष्ण शास्त्री के सानिध्य में वैदिक आश्रम टीम द्वारा हवन से स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर समारोह की शुरुआत होगी। Haryana News
शहीद परिवारों की वीर नारियों के मुख्य आतिथ्य में युद्ध के जीवित योद्धा हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान रामचंद्र मोहनपुर तथा हवलदार गजे सिंह बेवल गेस्ट ऑफ आनर्स होंगे। रेजांगला ट्रस्ट चेयरमैन कर्नल रणबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह समन्वयक की भूमिका रेजांगला शौर्य समिति अध्यक्ष राव संजय सिंह और महासभा हरियाणा के महासचिव जग मोहन यादव निभा रहे हैं। Haryana News

जानिए कौन कौन होगें शामिल: बता दें कि अति विशिष्ट अतिथिगण में स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अभिषेक मीणा उपयुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड, डॉ अशोक यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर, ब्रिगेडियर करतार सिंह उपाध्यक्ष महासभा, कमांडेंट अशोक कुमार यादव 28 बटालियन आइटीबीपी, डीसीपी ओपी यादव, राव धर्मपाल अध्यक्ष हरियाणा महासभा , पूर्व विधायक रणधीर सिंह, वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव पधार रहे हैं।
समारोह में 18 नवंबर को जन्मी कला एवं संस्कृति क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को श्रीमती रश्मि यादव 10/10 हजार रुपए की दो स्कॉलरशिप तथा शहीद परिवार की दो बालिका को श्रीमती इंदिरा यादव स्कॉलरशिप राशि भी प्रदान की जाएगी ।
रेजांगला युद्ध के महानायक मेजर शैतान सिंह भाटी परमवीर चक्र तथा रेजांगला शौर्य समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री की शताब्दी जयंती वर्ष में आयोजित रेजांगला युद्ध की 63वीं बरसी पर देश भर में ज़न मानस तक इस अद्वितीय युद्ध का इतिहास पहुंचाने में स्थानीय मीडिया का अग्रणी रोल रहा है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजकों की तरफ से पूरे मीडिया जगत को हार्दिक शुभकामनाएं। रेजांगला शौर्य समिति महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि समारोह में रेजांगला युद्ध के सभी तथा जिले के अन्य ऑपरेशन के शहीद परिवार जनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

















