मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में 308 करोड़ से बनेगा नेशनल हाईवे इंटरचेंज, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

On: November 14, 2025 12:31 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में 308 करोड़ से बनेगा नेशनल हाईवे इंटरचेंज, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के विकास को तेज करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रेवाड़ी के एम्स (AIIMS Rewari) से जुड़ी कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में तय किया गया कि एम्स रेवाड़ी को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की लागत से एक फुल ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया जाएगा। इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अंडरपास में पानी जमा होने की वजह से मरीजों को बहुत दिक्कत होती थी, ऐसे में नया इंटरचेंज आवागमन को सुरक्षित और आसान बनाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: नूंह में उपद्रव, रेवाड़ी में धारा 144 लागू, प्रशासन की सोशल मीडिया पर है पैनी नजर

एम्स के निदेशक डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि यह इंटरचेंज पहले से ही हरियाणा सरकार और एम्स के बीच हुए समझौते का हिस्सा था। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि एम्स परिसर में बिजली और पेयजल आपूर्ति के लिए 22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके तहत 11 केवी का अलग बिजली फीडर और नहरी जल आपूर्ति लाइन लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को निर्देश दिए हैं कि सभी मंजूरी संबंधी प्रक्रियाएं एक हफ्ते के भीतर पूरी की जाएं ताकि निर्माण कार्य तुरंत शुरू हो सके। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से एम्स रेवाड़ी की ओपीडी जल्द शुरू होने वाली है, जिससे दक्षिण हरियाणा के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें  तेरे को पुलिस से हटवा दूगा.. दिल्ली पुलिस के जवान को​ मिली धमकी.. जानिए क्या है पूरा मामला

फुल ट्रंपेट इंटरचेंज क्या है?

फुल ट्रंपेट इंटरचेंज एक खास तरह की सड़क संरचना होती है जो दो मुख्य मार्गों को जोड़ती है। इसका आकार तुरही (Trumpet) जैसा होता है। इससे ट्रैफिक बिना रुकावट के चलता है और जाम की समस्या खत्म हो जाती है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now