Alwar Double Murder: अलवर जिले के हादरहेड़ा गांव में हुई सनसनीखेज दोहरी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी बेटे को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी 48 घंटे के बाद हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हुई है। मां-पिता की हत्या करने वाला आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश (26) पुत्र हरियाराम जाटव बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव का रहने वाला है।Alwar Double Murder
दोहरे हत्याकांड के मामले में पुत्र मोहरपाल उर्फ पप्पू पुत्र हरियाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोहरपाल ने आरोप लगाया था कि उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ ओमी ने 8 नवंबर की रात घर में सो रहे पिता हरियाराम जाटव (65) तथा माता शांति जाटव (62) की कुल्हाड़ी से सिर में वारकर हत्या कर दी। दोनों के शव अपने-अपने कमरों में खून से लथपथ मिले थे।Alwar Double Murder
यह वही कलयुगी बेटा है, जिसने अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था, जिसके चलते इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल था।Alwar Double Murder
रेवाड़ी में दबोचा: हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए आठ टीमों का गठन किया था। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस को आरोपी की लोकेशन रेवाड़ी में मिली, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। अधिकारीयों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

















