Haryana News: हरियाणा के हिसार शहर के आम जनता के लिए खुशखबरी है। शहर के बीकानेर चौक पर लंबे समय से चल रहे ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए अब यहां सड़क के नीचे से गुजरने वाला व्हीकुलर अंडरपास बनाने की योजना तैयार की गई है। इस अंडरपास के निर्माण के लिए बीएंडआर ने 18.28 करोड़ रुपये का रफ कॉस्ट एस्टीमेट मुख्यालय को भेज दिया है। अंडरपास बनने के बाद यहां ट्रैफिक की समस्या में काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
अंडरपास के लिए पर्याप्त जगह
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बीकानेर चौक पर अंडरपास बनाने का फैसला किया था। कमेटी का मानना है कि इस जगह पर अंडरपास बनाने के लिए काफी जगह उपलब्ध है और इससे निर्माण में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अंडरपास की लंबाई लगभग 559 मीटर होगी, जोकि इस क्षेत्र के वाहनों के लिए सुविधा जनक साबित होगी।
ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान
बीकानेर चौक पर फिलहाल ट्रैफिक लाइट लगी हुई है, लेकिन यह अक्सर ठीक से काम नहीं करती। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही सड़क पर वाहनों का संचालन करते हैं। इसी वजह से इस स्थान पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। अंडरपास बनने के बाद रेड स्क्वायर और ग्रीन स्क्वायर मार्केट की तरफ जाने वाले वाहन बिना रुके आसानी से इस मार्ग से गुजर पाएंगे, जिससे जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
स्लिप रोड का निर्माण भी होगा
इसके अलावा डाबड़ा चौक और ऑटो मार्केट के पास स्लिप रोड बनाने का डिटेल एस्टीमेट भी मुख्यालय को भेजा जा चुका है। राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय के पास स्लिप रोड के निर्माण के लिए जरूरी एनओसी जारी हो चुकी है। वहीं, लक्ष्मीबाई चौक से टाउन पार्क तक सड़क मार्ग को सिक्सलेन करने के लिए सिंचाई विभाग और पर्यटन विभाग से अभी एनओसी का इंतजार किया जा रहा है।

















