Haryana crime: सीआईए धारूहेड़ा टीम ने अपहरण एवं लूट के मामले एक 5 हजार रुपये के ईनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव गंडाला निवासी कर्मवीर उर्फ मोनू के रूप में हुई है।Haryana crime
जानिए क्या है मामला: गांव मुरादपुरी निवासी हरीश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह गत 7 मई की रात को होटल पर खाना खाने के बाद अपने घर आ रहा था।जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी करने के बाद घर के लिए चला, तो उसे लगा कि गाड़ी का लॉक खुला रह गया है। वह चेक करने के लिए गाड़ी के पास पहुंचा तो वहां तीन-चार लोग खड़े हुए थे। इन लोगों ने उसे उसकी ही गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया।Haryana crime
उन्होंने यूपीआई का पिन नंबर पूछकर उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए। उसकी जेब से 13 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद आरोपी उसे शाहजाहपुर के पास एक सुनसान जगह पर छोड़ कर उसकी गाड़ी, एटीएम व गाड़ी में मौजूद अन्य कागजात लेकर फरार हो गए।
कर्मचारी पर था 5 हजार का ईनाम: बता दे इस मामले को लेकर थाना कसौला में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। जो इस मामले में आरोपी कर्मवीर उर्फ मोनू काफी दिन से फरार चल रहा था तथा पुलिस ने आरोपी कर्मवीर उर्फ मोनू पर ₹5000 का इनाम भी रखा हुआ था।Haryana crime
लिया रिमांड पर: सीआईए धारूहेड़ा टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक चंद्रवीर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को मामले संलिप्त आरोपी कर्मवीर उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।Haryana crime
आरोपी के खिलाफ अन्य मामले : प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी कर्मवीर उर्फ मोनू के खिलाफ पहले भी यूपी के जिला इटावा, गुरुग्राम, नारनौल व मांढण (राजस्थान) में एक्साइज एक्ट, लुट, मारपीट व हत्या के प्रयास के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

















