मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Moto Morini: एडवेंचर बाइक के शौकीनों को बडा झटका, अब ये बाइकें हुई महंगी? जनिए नये रेट

On: November 9, 2025 9:32 AM
Follow Us:
एडवेंचर बाइक के शौकीनों को बडा झटका, अब ये बाइकें हुई महंगी? जनिए नये रेट

Moto Morini ने भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी प्रमुख मॉडल Seiemmezzo 650 Retro Street, Seiemmezzo 650 Scrambler, X-Cape 650 और X-Cape 650X पर लागू होती है। अब इन मोटरसाइकिलों की कीमतें 53,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं कि किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।

सितंबर 2025 में लागू हुए नए GST संशोधनों के बाद Moto Morini ने शुरुआत में घोषणा की थी कि त्योहारों के दौरान टैक्स बढ़ोतरी का असर ग्राहकों तक नहीं पहुंचाया जाएगा। लेकिन फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद कंपनी ने कीमतों में बदलाव किया और मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ा दीं।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में कुंवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, शादी के लिए जल्दी करें आवेदन

Seiemmezzo 650 के दोनों वेरिएंट Retro Street और Scrambler अब महंगे हो गए हैं। Retro Street की नई कीमत 4.79 लाख रुपये और Scrambler की कीमत 4.82 लाख रुपये हो गई है। दोनों वेरिएंट में डिजाइन और फीचर्स के लिहाज से फर्क है। Scrambler वेरिएंट में वायर-स्पोक व्हील्स, बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड और छोटी विंडस्क्रीन मिलती है, जबकि Retro Street में अलॉय व्हील्स होते हैं।

Adventure सेगमेंट की X-Cape मोटरसाइकिलों की कीमतें भी बढ़ीं हैं। X-Cape 650 की कीमत अब 6.40 लाख रुपये हो गई है और X-Cape 650X की कीमत 6.70 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें  Breaking News: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, यहां पढे अपडेट

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो सभी मॉडल्स में 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। Seiemmezzo 650 में यह इंजन 55hp की पावर और 54Nm टॉर्क देता है। वहीं X-Cape 650 सीरीज में इंजन थोड़ा ज्यादा ट्यून किया गया है, जो 60hp पावर और 54Nm टॉर्क प्रदान करता है।

Moto Morini की भारत में डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर Adishwar Auto Ride India है, जो Benelli, Zontes, Keeway और QJ Motor जैसे ब्रांड्स का भी संचालन करती है। इस नई कीमतों के साथ Moto Morini के प्रशंसकों को अब खरीदारी में थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

यह भी पढ़ें  EPFO Update: EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा इतना ब्याज

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now