Breaking News: भारतीय रेलवे ने वर्ष 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया और यात्रा नियमों में कई बड़े बदलाव लागू किए हैं। रेलवे टिकट बुक करने से पहले ये अपडेट जरूर जान लें। बता दें कि नए निर्देशों के अनुसार अब रिजर्व्ड कोचों में यात्रियों के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय सोने के लिए निर्धारित रहेगा।Breaking News
इस अवधि में लोअर बर्थ पर वही यात्री सो सकेगा, जिसका टिकट उसी बर्थ का है, जबकि दिन के समय सभी यात्रियों को साझा रूप से सीट पर बैठना होगा। आरएसी टिकटधारकों के लिए भी दिन में सीट शेयरिंग की सुविधा दी जाएगी, ताकि उन्हें सफर में अधिक सुविधा मिल सके।Breaking News
जिनका उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा, पारदर्शिता और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। नए नियमों में लोअर बर्थ आवंटन से लेकर सोने के समय और टिकट बुकिंग अवधि तक कई अहम संशोधन किए गए हैं।Breaking News
टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव: बता दे इसके साथ टिकट बुकिंग को लेकर भी बदलाव किया गया है। अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेलवे का कहना है कि इससे टिकट बुकिंग अधिक पारदर्शी होगी, फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। वहीं, टिकट रद्दीकरण के मामलों में भी कमी आएगी।
नया मोबाइल ऐप ‘RailOne’ किया लॉन्च : रेलवे में यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक नया मोबाइल ऐप ‘RailOne’ लॉन्च किया है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की पूरी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। यह ऐप यात्रियों को रियल टाइम अपडेट, सीट उपलब्धता और डिजिटल भुगतान जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।Breaking News
लोअर बर्थ नीति में भी रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को पहले की तरह लोअर बर्थ प्राथमिकता से दी जाएगी। यदि बुकिंग के समय यह उपलब्ध नहीं है तो यात्रा के दौरान खाली होने पर टीटीई इसे पात्र यात्री को आवंटित कर सकेगा।

















