Crime News: नोएडा के सेक्टर-105 में रहने वाली एक युवा महिला अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने ऐसा क्या कहा कि उसने यह कउम उठाना पडा। फिलहाल यह चर्चा का विष बना हुआ है। अधिवक्ता की पहचान नोएडा सेक्टर-105 निवासी एक ठेकेदार की बेटी के रूप में हुई है।Crime News
मृतका हाल ही में लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित “अभिप्रव सिंह लॉ एसोसिएट” फर्म में कार्यरत थी। पुलिस के अनुसार, मृतका ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना के पीछे शादी का वादा तोड़ने और ब्लैकमेलिंग की धमकी को कारण बताया जा रहा है।अधिवक्ता की पहचान नोएडा सेक्टर-105 निवासी एक ठेकेदार की बेटी के रूप में हुई है।Crime News
मृतका ने 2024 में LLB पास की थी और अपनी सहेली के माध्यम से करीब एक वर्ष पहले उक्त फर्म में नौकरी ज्वाइन की थी। वहीं फर्म संचालक अभिप्रव सिंह, जो नोएडा सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहता है, से उसकी मित्रता हुई थी। परिजनों के अनुसार, अभिप्रव ने महिला से शादी करने का वादा किया था और दोनों के बीच संबंध भी बने थे।
बीते दिनों जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो अभिप्रव लगातार टालमटोल करता रहा। इसी दौरान मृतका के परिवार को पता चला कि अभिप्रव के परिजनों ने उसकी शादी मई 2025 में किसी अन्य लड़की से तय कर दी है। सोमवार को परिजनों ने अभिप्रव को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और कथित रूप से महिला को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आहत अधिवक्ता ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर Suicide कर ली।
अस्पताल में तोडा दम: बता दे घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन ने उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आरोपी अभिप्रव सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।Crime News

















