धारूहेड़ा : धारूहेड़ा के लोगों के लिए बडी राहत रही खबर है। जल्द ही लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर पालिका की ओर से करीब 18 लाख की लागत से एक डॉग यार्ड (श्वान शेल्टर) बनाया जाएगा। यार्ड में आवारा कुत्तों को पकड़कर रखा जाएगा, जहां उनकी देखभाल और टीकाकरण की व्यवस्था भी की जाएगी। Breaking News
नगर पालिका जेई दीपक यादव ने बताया कि डॉग यार्ड के निर्माण के लिए भूमि का चयन हो चुका है और बजट प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। निर्माण पूरा होने के बाद यहां पशु चिकित्सक और सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि पकड़े गए कुत्तों की उचित देखभाल की जा सके। बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए यह कदम आवश्यक था, क्योंकि आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही थीं। Breaking News
कुतों के काटने केस बढे: बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बाजार और कॉलोनियों में कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई थी, जिससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती थी। अब डॉग यार्ड बनने से न केवल लोगों को राहत मिलेगी बल्कि पशुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य की भी बेहतर व्यवस्था हो सकेगी। Breaking News
नपा की ओर से गरीब नगर में श्वान यार्ड बनाया जाएगा। बजट मंजूर कर अनुमति के लिए भेजा गया है। यार्ड के बनने से लोगों का आवारा श्वानों से राहत मिल सकेगी।
सुमित कुमार, नपा सचिव धारूहेड़ा

















