मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

National Fitness and Wellness Conclave 2025: डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया सम्मान, बोले– फिटनेस के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा

On: November 3, 2025 8:49 PM
Follow Us:
राष्ट्रीय फिटनेस एवं वेलनेस कॉन्क्लेव 2025 में डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया सम्मान, बोले– फिटनेस के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा

मुंबई। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मुंबई के द ट्राइडेंट होटल में आयोजित राष्ट्रीय फिटनेस एवं वेलनेस कॉन्क्लेव 2025 में नवनियुक्त फिट इंडिया आइकॉन और एंबेसडर्स को सम्मानित किया।National Fitness and Wellness Conclave 2025

गौरतलब है कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को की थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना है।National Fitness and Wellness Conclave 2025

फिटनेस और वेलनेस आंदोलन का जश्न : इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी, क्रिकेटर हरभजन सिंह और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल को सम्मानित किया। वहीं, राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने सैयामी खेर, शिवोहम और वृंदा भट्ट को फिट इंडिया आइकॉन के रूप में सम्मानित किया। इस आयोजन में फिट इंडिया मिशन के तहत देशभर में बढ़ते फिटनेस और वेलनेस आंदोलन का जश्न मनाया गया।National Fitness and Wellness Conclave 2025

यह भी पढ़ें  Haryana New Sectors : हरियाणा में 41 नए सेक्टर होंगे विकसित, जानें यहां कैसे मिलेंगे प्लॉट

केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने कहा कि यदि देश के नागरिक फिटनेस के महत्व को नहीं समझेंगे, तो 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में लोग अब पैदल चलना या साइकिल चलाना छोड़ चुके हैं, जिससे फिटनेस पर असर पड़ा है।

फिटनेस इस युवा शक्ति की असली ताकत: उन्होंने कहा कि केवल मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग द्वारा फिटनेस को प्राथमिकता देने पर ही देश तीव्र गति से विकास कर सकता है। भारत में 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है और फिटनेस इस युवा शक्ति की असली ताकत बन सकती है।

यह भी पढ़ें  Rajasthan: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी: जानिए किस किस कटा टिकट, यहां देखिए लिस्ट

फिटनेस केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं: डॉ. मंडाविया ने यह भी कहा कि फिटनेस केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा व्यवसायिक अवसर भी है। यदि भारत खेल विज्ञान, पोषण पूरक और फिटनेस उपकरण निर्माण पर ध्यान दे, तो फिटनेस उद्योग को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि भारत खेलों में उभरता हुआ राष्ट्र है और फिटनेस की दुनिया में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि “संडे ऑन साइकिल” जैसे छोटे प्रयास लंबे समय में बड़े बदलाव ला सकते हैं।

 

इस अवसर पर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर “हेल्थ इन्फ्लुएंसर्स” द्वारा गलत जानकारी फैलाने पर चिंता जताई। साइना नेहवाल ने कहा कि फिटनेस खेल संस्कृति से जुड़ी है और माता-पिता को बच्चों में फिटनेस और अनुशासन की भावना जगानी चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि भारत में क्रिकेट में फिटनेस की संस्कृति लाने का श्रेय विराट कोहली को जाता है और अब खिलाड़ी पहले से अधिक चुस्त हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari News: जौनावास फीडर ठप, 16 घंटे बत्ती गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार

कार्यक्रम में फिटनेस विशेषज्ञों और उद्योग से जुड़े लोगों ने पैनल चर्चाओं में भाग लिया और सहमति जताई कि फिटनेस संस्कृति बचपन से शुरू होनी चाहिए। विशेषज्ञों ने नकली सप्लीमेंट्स और जंक फूड के प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी।

गौरतलब है कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को की थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now