डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान
धारूहेड़ा: सुनील चौहान।गांव खटावली में दिल्ली पुलिस के जवान के कोरोना पोजिटीव आने के बाद न केवल ग्रामीणों में भय बना हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उडी हुई है। कोविड पोजिटीव के चक्र को तोडने तथा कोरोना के सक्रंमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर जाकर सौ फिसदी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रहा है।
घर घर जाकर स्वास्थ्य जांच
इतना ही नहीं किसी प्रकार की बुखार व अन्य बीमारी की आंशका के चलते लोगो को रेवाडी भी रैफर किया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्रिन जोन रेवाड़ी में पिछले एक सप्ताह से कोरोना पोजिटीव के केस आने से जिलें मे स्थिति बिगडती ही जा रही है। खटावली में आए पोजिटीव के बाद खटावली सहि चार गांवों को कंटैनमेंट जोन तथा आस- पास के 11 गांवों को बफर जोन बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा पवन कुमार, आशा कार्यकर्ता प्रधान राजबाला व पूनम की ओर से बृहस्पतिवार को गांव खलियावास में घर घर जाकर स्वास्थ्य जांच की है।
दिल्ली व गुरुग्राम जाने वालों के लिए सैंपल: सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस कर्मी के सम्पर्क में आने वाले तथा दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले 8 से अधिक पुलिस कर्मियों के भी सैैंपल लिए है तथा उन्हें 14 दिन के घर में ही क्वारंटाइन किया गया है।