ABVP Rewari News: कॉलेज इकाइयों का किया गठन, 5 कॉलेजों में सौंपे दायित्व

रेवाड़ी: सुनील चौहान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को कॉलेज इकाइयों का गठन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से विभाग संगठन मंत्री मनदीप नैन, राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजिका कोमल काकरण, नगर मंत्री सागर यादव, नगर सह मंत्री मोहित कुमार, नगर सह मंत्री दीक्षा यादव, एसएफएस जिला संयोजक योगेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा यादव, प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव मौजूद रहे।
इस दौरान केएलपी कॉलेज से कपिल कल्याण को कॉलेज इकाई अध्यक्ष व विशाल यादव को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया। वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 18 से काजल राजपूत को इकाई अध्यक्ष व अर्चना को इकाई मंत्री, अहीर कॉलेज से पारुल को इकाई अध्यक्ष व अंतिम को इकाई मंत्री, आरडीएस कॉलेज से मानसी यादव को इकाई अध्यक्ष व निशा यादव को इकाई मंत्री तथा खरखड़ा कॉलेज से करिश्मा को कॉलेज इकाई मंत्री और वर्षा को कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख का दायित्व दिया गया।