मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा के इस टोल पर बड़ा खेल, खराब स्कैनर से हर दिन जनता से लूटी जा रही करोड़ों की रकम

On: November 1, 2025 12:27 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा के इस टोल पर बड़ा खेल, खराब स्कैनर से हर दिन जनता से लूटी जा रही करोड़ों की रकम

Haryana News: कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर इन दिनों सफर करना लोगों के लिए बेहद महंगा साबित हो रहा है। कारण है टोल सिस्टम की तकनीकी खराबी। एक्सप्रेसवे पर हर वाहन के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जाता है, लेकिन अब एंट्री प्वाइंट पर लगे स्कैनर या रीडर सही से काम नहीं कर रहे। इसी वजह से छोटी दूरी तय करने वाले यात्रियों से भी पूरे रूट का टोल लिया जा रहा है।

40 किलोमीटर की दूरी पर 73 की जगह 280 रुपए

बहादुरगढ़ से कुंडली तक की दूरी करीब 40 किलोमीटर है, जिस पर सामान्यतः करीब 73 रुपए टोल बनता है। लेकिन स्कैनर खराब होने के कारण यात्रियों से 280 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। यानी हर वाहन से औसतन 200 रुपए से अधिक की अतिरिक्त वसूली हो रही है। यात्रियों का कहना है कि टोल कटने का मैसेज भी देर से आता है, जिससे वे मौके पर शिकायत नहीं कर पाते। यह स्थिति केवल एक टोल पर नहीं बल्कि पूरे केएमपी रूट पर देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें  Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घर लौट रहे जवान की मौत, 7 मई को हुई थी शादी

हर दिन लाखों का नुकसान

जानकारों के अनुसार, केएमपी पर रोजाना 40 से 60 हजार वाहन चलते हैं। अगर इनमें से सिर्फ 25 प्रतिशत वाहनों से भी गलत टोल वसूला जा रहा है तो हर दिन यात्रियों से लाखों रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। कई लोग शिकायत करने टोल प्लाजा पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें या तो वीआईपी लेन से फ्री पास करने की बात कही जाती है या ऑनलाइन शिकायत करने का सुझाव दे दिया जाता है।

सिस्टम सुधारने में सुस्ती

बहादुरगढ़ टोल मैनेजर बिजेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह समस्या एक महीने से चल रही है और सुधार का काम जारी है। हालांकि, एचएसआईआईडीसी जो इस टोल का संचालन करती है, अब तक स्थिति को ठीक नहीं कर पाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जांच हो तो करोड़ों रुपए की अनियमितता सामने आ सकती है। लोगों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जनता के साथ ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

यह भी पढ़ें  Rewari News: जैनाबाद-डहीना पावर हाउस पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now