धारूहेड़ा: डूंगरवास गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम अब स्वर्गीय अजीत सिंह भाटोटिया (आईपीएस), पूर्व पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के नाम पर रखा जाएगा। हरियाणा सरकार ने विद्यालय का नामकरण स्वर्गीय भाटोटिया के सम्मान में करने की मंजूरी दे दी है।Rewari News
विद्यालय प्रबंधन समिति व सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर में नामकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।Rewari News
समारोह के बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय अजीत सिंह भाटोटिया ने हरियाणा पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया था और उनके सम्मान में विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा जाना गर्व की बात है।

















