रेवाडी: महिला कालेज में न पीने का पानी, शौचालय पर लटका ताला, नाराज छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रेवाड़ी। सुनील चौहान। शहर के सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने व शौचालयों पर ताला लटका मिलने से नाराज छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में पानी के कैंपर रखवाए गए और शौचालय के ताले खोले गए।

बता दें कि इस कॉलेज में 3500 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं। बावजूद इसके भीषण गर्मी के बीच पेयजल तक की व्यवस्था नहीं होना गंभीर मामला है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के नेतृत्व में शहर के सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को पीने की एक बूंद तक नहीं मिलने के चलते प्रदर्शन किया गया। छात्राओं का आरोप है कि पीने का जो पानी है वो इतना खारा है कि उसे पीया नहीं जा सकता। साथ ही कॉलेज के शौचालय पर ताला लटका हुआ है। छात्राओं का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन को पहले भी शिकायत दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। खारा पानी पीने से कई बार अनेक छात्राएं बीमार तक पड़ चुकी हैं। ऐसे में इन समस्याओं को समाधान जल्द से जल्द जरूरी है।