मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गुरुग्राम में तीन दिन का सफाई अलर्ट, मंडलायुक्त बोले– अब कहीं भी गंदगी दिखी तो कार्रवाई तय

On: October 29, 2025 2:48 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम में तीन दिन का सफाई अलर्ट, मंडलायुक्त बोले– अब कहीं भी गंदगी दिखी तो कार्रवाई तय

Haryana News: गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आर.सी. बिढान ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक औपचारिक काम नहीं बल्कि यह जनसेवा और जनस्वास्थ्य से जुड़ा मिशन है। बिढान ने अधिकारियों से कहा कि सफाई की निरंतर निगरानी और जिम्मेदारीपूर्वक कार्यवाही जरूरी है ताकि गुरुग्राम हमेशा साफ और आकर्षक दिखाई दे।

सफाई को जनआंदोलन के रूप में अपनाने की अपील

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सफाई को जनआंदोलन के रूप में अपनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि हर गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट से रोज सुबह समय पर कचरा उठाया जाए। कोई भी प्वाइंट गार्बेज ट्रॉली के बिना न रहे और ट्रॉलियों को दिन में कम से कम दो बार खाली किया जाए। साथ ही सेकेंडरी कचरा स्थलों से भी समय-समय पर कचरा हटाना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें  Weather: दिल्ली एनसीआर में फिर होगी झमाझम बारिश, जानिए आपके शहर का मौसम

सफाईकर्मियों की तैनाती और निगरानी के आदेश

बिढान ने कहा कि हर गार्बेज ट्रॉली के पास सफाईकर्मी मौजूद रहें ताकि आसपास गंदगी न फैले और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अब लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तीन दिन में शहर को साफ करने का लक्ष्य

मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि अगले तीन दिनों में गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुधरी हुई दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें, गलियां, ग्रीन बेल्ट, जीवीपी और सेकेंडरी पॉइंट साफ होने चाहिए। शहर में कहीं भी कूड़ा, पॉलीथीन, निर्माण मलबा, औद्योगिक या मेडिकल वेस्ट नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई ऐसी हो कि कोई भी अधिकारी कभी भी निरीक्षण करे तो शहर चमकता दिखे।

यह भी पढ़ें  सावधान। कोहरे के चलते रेवाडी से गुजरने वालीे ये ट्रेने हुई रद्द, यहां पढिए सूची

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो लोग अवैध रूप से कचरा या मलबा डंप करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम, आरटीए और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। यह टीम ऐसे वाहनों को जब्त करेगी और उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, सीटीएम सपना यादव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now