सीएम विंडो पर शिकायत करने पर जागी रेवाडी नगर परिषद, बिल्डिंग को किया सील

रेवाड़ी : सुनील चौहान। नक्शे के अनुरूप बिल्डिंग नहीं बनाने वालों पर नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू की है। नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को सेक्टर तीन के नाले पर बनी एक बिल्डिंग को सील किया है। नगर परिषद की ओर से शहर में निर्माणाधीन कई अन्य भवन मालिकों को भी नोटिस जारी किया गया है। सीएम विडो पर दी गई थी शिकायत शहर के सरकुलर रोड निवासी प्रवीण राव ने सेक्टर तीन में नाले पर बन रहे मकान नंबर 715 पी को लेकर सीएम विडो पर शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि यहां पर डा. आरएस यादव द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद की ओर से शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो सामने आया कि संबंधित मकान मालिक ने नप में जो नक्शा पास होने के दिया हुआ है, निर्माण उसके अनुरूप नहीं हो रहा है। भवन को गलत तरीके से शतप्रतिशत कवर किया गया है तथा छज्जे भी निकाले गए हैं, जो नियमों के विरूद्ध है। नगर परिषद की ओर से इस मामले में भवन मालिक को पहले 28 जून को नोटिस जारी किया गया था तथा इसके पश्चात आठ जुलाई को दूसरा नोटिस जारी किया गया था। दोनों नोटिस जारी किए जाने के बाद शुक्रवार को नप टीम में शामिल म्युनिसिपल इंजीनियर अजय सिक्का, सचिव प्रवीण कुमार व बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर ने भवन को सील कर दिया।

अदालत में भी गया मामला इस मामले में नोटिस जारी होने के बाद भवन मालिक ने अदालत का भी दरवाजा खटखटाया हुआ है। भवन मालिक ने अदालत से बिल्डिंग न गिराए जाने की गुहार लगाई हुई है। कोर्ट ने कोरोना के चलते 31 अगस्त से भवन गिराने पर रोक लगाई है तथा 19 जुलाई तक इस मामले में नप से जवाब मांगा हुआ है।

————-

जिस भवन को सील किया गया है, उसका निर्माण बिल्डिंग कोड के अनुरूप नहीं किया गया है। संबंधित भवन मालिक को दो बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। नगरायुक्त के आदेश पर शहर में जहां भी नक्शे के अनुरूप भवन नहीं बन रहे हैं उनको नोटिस जारी किया गया है।

-सुमनलता, कार्यकारी अधिकारी नप