Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए एक शानदार खबर आई है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में खेल मंत्री गौरव गौतम की अहम भूमिका रही है। शहरी विकास और आवासन मंत्रालय ने इस परियोजना पर करीब 4,320 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है।
सफर होगा तेज और आसान
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मेट्रो विस्तार से दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल के बीच यात्रा करने वालों को एक तेज और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन का विकल्प मिलेगा। मेट्रो चलने से लोगों को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और उनका काफी समय बचेगा। इसके साथ ही दिल्ली-आगरा हाईवे (NH-19) पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
पलवल और फरीदाबाद के हजारों छात्र रोजाना स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय जाने के लिए बसों या अन्य वाहनों का सहारा लेते हैं। लेकिन ट्रैफिक और भीड़भाड़ के कारण समय पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है। मेट्रो चलने के बाद एमवीएन, लिंगयाज, एशियन और डीएवी जैसे कॉलेजों तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। घंटों का सफर अब कुछ ही मिनटों में पूरा होगा। यह प्रोजेक्ट पहली बार साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषित किया था।
फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से क्षेत्र में उद्योग और व्यापार को नई गति मिलेगी। पलवल में नई फैक्ट्रियों और निवेशकों के आने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी मिलने पर यह इलाका निवेश के लिए आकर्षक बन जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
24 किलोमीटर लंबा होगा मेट्रो रूट
यह मेट्रो रूट लगभग 24 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। हालांकि, टेक्नो-फिजिबिलिटी सर्वे के बाद स्टेशन की संख्या में थोड़ा बदलाव हो सकता है। इस सर्वे का काम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस यानी राइट्स को सौंपा गया है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को अगले 3 सालों में पूरा कर लिया जाए। मेट्रो लाइन बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन से शुरू होकर पलवल बस स्टैंड तक जाएगी

















