Rewari Crime: सैयद कालोनी धारूहेडा से कार चोरी

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में कार चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हुआ है। चोर शिव सैयद कालोनी से एक इको कार चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मेें सैयद कालोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसने अपनी कार घर के बाहर खडी की हुई थी। जब वह सुबह उठा तो उसकी कार गायब मिली। कार में कार के कागजात व ड्राइवरी लाईसेंस भी रखा हुआ था। पुलिस ने कार चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।