धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा स्थित देवकी गौउपचारशाला में रविवार को सनातन धर्म और गौसेवा को समर्पित “प्रथम गौ सेवा सम्मान समारोह” का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव और धीरजगिरी महाराज ने शिरकत की।Rewari News
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने गौ उपचारशाला की ओर से शुरू की गई एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौशाला प्रधान अश्वनी सैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गौ संरक्षण और सेवा की भावना को मजबूत करना है।Rewari News
उन्होंने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति और आस्था की प्रतीक हैं और उनका संरक्षण समाज का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में गौसेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ के साथ हुई, जबकि दोपहर बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उपचेयरमैन अजय जांगडा, दयागिरी महाराज, बिजेंद्र पुरी, प्रेमानंद गिरी, सुनील, राहुल, नानक आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: देवकह गोउपचारशाला में एंबूलेंस कां हरी झंडी दिखात हुए

















